हिसार : गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय में लगेगा दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर

प्रदेशभर से 2500 से अधिक विद्यार्थियों के भाग लेने की संभावना

हिसार, 17 अप्रैल (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

में 18 अप्रैल से शुरु हो रहे दो दिवसीय मेगा जॉब फेयर ‘केरिअर वर्स-2025’ में देशभर

से 100 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी। ऑनलाइन तथा ऑफलाइन माध्यम से होने वाली प्लेसमेंट

के लिए प्रदेशभर से 2500 से अधिक विद्यार्थियों के भाग लेने की संभावना है। मेगा जॉब

फेयर की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार काे बताया कि यह मेगा जॉब फेयर

विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर है। गुजविप्रौवि शिक्षा को सीधे रोजगार से जोड़ने

के लिए प्रतिबद्ध है। इसी दिशा में विश्वविद्यालय द्वारा कैंपस प्लेसमेंट को लगातार

बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने नौकरी चाहने वाले विद्यार्थियों से आह्वान किया कि

वे अधिक से अधिक संख्या में इस जॉब फेयर में भाग लेकर अपना केरिअर बनाएं।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. विजय कुमार ने भी इस जॉब फेयर में विद्यार्थियों

को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। प्लेसमेंट निदेशक डा. प्रताप सिंह ने बताया कि मेगा

जॉब फेयर सुबह 9 बजे आरंभ होगा। विद्यार्थियों को सबसे पहले विश्वविद्यालय के चौधरी

रणबीर सिंह सभागार में पंजीकरण करवाना होगा और अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी होगी। जिन

विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करवाया है वे मौके पर आकर ऑन द स्पॉट पंजीकरण

करवा सकते हैं। प्लेसमेंट के लिए तीन वेन्यू निर्धारित किए गए हैं। मेन हॉल से विद्यार्थियों

को उनसे संबंधित वेन्यू की जानकारी दे दी जाएगी। जिन विद्यार्थियों ने वर्चुअल ड्राइव

के लिए आवेदन किया है उनकी प्लेसमेंट प्रक्रिया वर्चुअल ही होगी।

डा. प्रताप सिंह ने बताया कि मेगा जॉब फेयर में विश्वविद्यालय के संबद्ध महाविद्यालय

तथा प्रदेशभर के अन्य शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी भी भाग ले सकेंगे। विश्वविद्यालय

तथा संबद्ध महाविद्यालयों के विद्यार्थियों को इस जॉब फेयर में भाग लेने के लिए दो

दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करके प्रशिक्षित भी किया गया है। बाहर से आने वाले विद्यार्थियों

की सहायता के लिए जॉब फेयर के संबंध में सूचना देने के लिए विश्वविद्यालय में विभिन्न

स्थानों पर हैल्प डेस्क भी स्थापित किए जाएंगे। मेगा जॉब फेयर के सफल आयोजन के लिए

150 स्वयंसेवक विद्यार्थी नियुक्त किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर