हिसार: विद्यार्थियों को चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती कार्यशालाएं : नरसी राम बिश्नोई

हिसार, 6 मार्च (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के करियर काउंसलिंग सेल की ओर से ‘मेकिंग मार्केटस हैपन : ट्रांसफोर्मिंग मार्केट इनसाइटस’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को बाजार अंतर्दृष्टि को समझने और व्यावसायिक रणनीतियों में परिवर्तित करने की कला में पारंगत बनाना था।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने गुरुवार काे कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग में विद्यार्थियों के लिए बाजार की समझ और व्यावसायिक निर्णय क्षमता अत्यंत आवश्यक है। इस तरह की कार्यशालाएं विद्यार्थियों को व्यावसायिक दुनिया की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती हैं।कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित प्रो. एनएस मलिक ने विद्यार्थियों को बाजार अनुसंधान, उपभोक्ता व्यवहार और व्यावसायिक निर्णय लेने की प्रक्रिया पर गहन जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि कैसे आधुनिक तकनीकों और डेटा विश्लेषण का उपयोग करके बाजार की बदलती प्रवृत्तियों को समझा जा सकता है। करियर काउंसलिंग सेल की निदेशिका डॉ. मोनिका ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यावसायिक दृष्टिकोण से सशक्त बनाना और उन्हें बाजार की वास्तविकताओं से परिचित कराना था। ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों के करियर निर्माण में मील का पत्थर साबित होते हैं।कार्यशाला में करियर काउंसलिंग सेल और वाणिज्य विभाग ने भविष्य में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई, ताकि विद्यार्थियों को नवीनतम व्यावसायिक रणनीतियों और बाजार की गतिशीलता से अवगत कराया जा सके।कार्यशाला का आयोजन करियर काउंसलिंग सेल की निदेशिका डॉ. मोनिका के मार्गदर्शन में किया गया। वाणिज्य विभाग से डॉ. निधि तुरान व फरहत अख्तर ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस के डॉ. विजेंद्र पाल सैनी, डॉ. प्रमोद, सचिन और विभिन्न विभागों के विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर