अविवाहित मूक-बधिर महिला गर्भवती, आरोपित गिरफ्तार

लखीमपुर (असम), 23 सितंबर (हि.स.)। जिले के नारायणपुर में अविवाहित एक मूक-बधिर महिला के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। इस मामले के आरोपित को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना नारायणपुर के शिमलुगुड़ी पुलिस चौकी अंतर्गत लेटेकुजान में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार गांव में रहकर जीविकोपार्जन करने वाली एक मूक-बधिर और अविवाहित महिला गर्भवती हो गई है। 35 वर्षीय यह महिला इलाके के एक चाय बागान में दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम कर रही थी। उसके शरीर में हो रहे बदलाव के बाद उसे चेक कराने के लिए एक डॉक्टर के पास ले जाया गया। डॉक्टर ने महिला का अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। जांच के बाद पता चला कि महिला गर्भवती है।

पता चला है कि महिला फिलहाल पांच माह की गर्भवती है। महिला से जब पूछताछ की गयी तो पता चला कि महिला को गर्भवती बनाने वाला उसी चाय बागान में काम करने वाला मजदूर राहुल टंगला है। उसके बाद महिला के परिजनों ने राहुल से इस बारे में पूछताछ की तो उसने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली लेकिन बाद में वहां से फरार हो गया।

पीड़िता के भाई ने शिमलुगुड़ी पुलिस स्टेशन में राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर राहुल टोंगला को आज गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि आरोपित राहुल बिश्वनाथ चाराली के 3 नंबर जराबारी का निवासी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर