बेमौसम बारिश से तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य प्रभावित

धमतरी, 14 मई (हि.स.)। धमतरी जिले में बेमौसम बारिश से तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य प्रभावित रहा है। क्योंकि बारिश के कारण पत्ता कोमल हो जाता है और उसमें छेद बनने की संभावना बढ़ जाती है। नगरी विकासखंड में तेंदूपत्ता संग्रहण सात मई बुधवार को प्रारंभ किया गया। तेंदूपत्ता संग्रहण समिति अमाली के फड़ मुंशी पवन कुमार मरकाम ने बताया कि अमाली समिति में पांच दिनों में लगभग तीन लाख तेंदु पत्ते का संग्रहण किया गया। अमाली तेंदूपत्ता संग्रहण समिति वन परिक्षेत्र सांकरा अंतर्गत आता है। वन परिक्षेत्र सांकरा अंतर्गत अमाली के अलावा बोडरा, भोथली, सांकरा, छिपली तेंदूपत्ता संग्रहण समितियां आती है, इनमें ग्राम अमाली तेंदूपत्ता संग्रहण समिति को 11 हजार, मानक बोरा अर्थात 11 लाख तेंदूपत्ता संग्रहण का टारगेट दिया गया है। अब तक पांच दिनों में लगभग तीन लाख पत्तों का संग्रहण कर लिया गया है, पर बेमौसम बारिश की वजह से बुधवार को तेंदूपत्ता संग्रहण कार्य नहीं किया गया। धमतरी ब्लाक में भी इसी तरह की स्थिति बनी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर