बेमौसम बारिश से महामारी का खतरा-डॉ पवार

मुंबई,8 मई ( हि.स.) । हालांकि मंगलवार रात को ठाणे में भी तेज हवाओं के साथ शुरू हुई बेमौसम बारिश ने शहर में ओले गिराए हैं, लेकिन इस बारिश ने संभावित महामारी का संकट भी पैदा कर दिया है। भीषण गर्मी के बीच यह बारिश कुछ हद तक राहत देने वाली लग रही थी, लेकिन इसने 'बेमौसमी बीमारियों' का संकट बढ़ा दिया है। परिणामस्वरूप, ठाणे जिला स्वास्थ्य विभाग और जनरल अस्पताल प्रशासन तैयार है।

पिछले कुछ सप्ताहों में तापमान तेजी से बढ़ा है। बेमौसम बारिश के कारण जमीन पर पानी जमा हो गया और फिर तापमान बढ़ गया, जिससे वातावरण में नमी पैदा हो गई। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि यह नमी विभिन्न वायरसों के लिए आदर्श वातावरण है। जिला शल्य चिकित्सक डॉ. कैलाश पवार ने बताया, बेमौसम बारिश के कारण वातावरण में अचानक वर्षा होती है और फिर तापमान बढ़ जाता है। यह परिवर्तन शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कम करता है और वायरल बीमारियों को बढ़ावा देता है।

बदलते मौसम के कारण वायरल बुखारसर्दी, खांसी और गले में खराश, उल्टी और दस्त (गैस्ट्रो), पसीना और त्वचा संबंधी विकार, आंखों में जलन और पानी आना, श्वसन संबंधी समस्याएं और सांस लेने में तकलीफ की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

अलग वार्ड, आवश्यक दवाओं का स्टॉक और अधिक बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। स्कूली बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और श्वास संबंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

ठाणे सिविल सर्जन डॉ कैलाश पवार का कहना है कि सावधानी बरते तथा ऐसी स्थिति में केवल उबला व फिल्टर किया हुआ पानी ही पीना चाहिए, ।साथ ही समय पर पौष्टिक भोजन करना चाहिए, फ्रिज में रखे बासी भोजन या कोल्ड ड्रिंक्स से बचना चाहिए तथा बीमारी के लक्षण दिखने पर डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर