जौनपुर में घना कोहरा, विजिबिलिटी शून्य

कोहरे के कारण सड़को पर छाया अंधेरा लाइट जलाकर चलते लोग

-तापमान 11 डिग्री, एक्यूआई 288, ट्रेनें-बसें प्रभावित

जौनपुर,13 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने शनिवार को जिले का तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जबकि शुक्रवार यह तापमान 14 डिग्री था। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी शून्य हो गई है, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है।जिले का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 288 पहुंच गया है।

मौसम विज्ञानी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि तीन किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं और तापमान में लगातार गिरावट के कारण घना कोहरा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देर रात से ही जिले में घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे वाहन चालकों को लाइटों का सहारा लेकर आवागमन करना पड़ रहा है।

स्कूली बच्चे भी इस घने कोहरे में कोचिंग और विद्यालय पैदल जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर श्वास के मरीजों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है।

घने कोहरे के कारण वाहनों की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे से घटकर 5-10 किलोमीटर प्रति घंटे रह गई है। लोग सावधानीपूर्वक यात्रा करने को मजबूर हैं। अत्यधिक कोहरे के कारण कई ट्रेनें दो से तीन घंटे की देरी से चल रही हैं, और रोडवेज बस सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं।

मौसम विभाग ने भी घने कोहरे के मद्देनजर लोगों को सचेत रहने के निर्देश जारी किए हैं। जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि लोग आवागमन के लिए लाइटों का सहारा लें, वाहनों में फॉग लाइट लगवाएं और निर्धारित गति से कम रफ्तार पर वाहन चलाएं ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।---------

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

   

सम्बंधित खबर