
-2026 तक बड़े विमान संचालित होंगे : उपमुख्यमंत्री स्नियाओवालंगशिलांग, 15 अप्रैल (हि.स.)। मेघालय के उमराई में स्थित शिलांग हवाई अड्डा 2026 तक बड़े उड़ानों को समायोजित करने में सक्षम हो जाएगा। राज्य के उपमुख्यमंत्री और परिवहन मंत्री स्नियाओवालंग धर ने कहा कि यह मेघालय में कनेक्टिविटी और विकास को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उपमुख्यमंत्री स्नियाओवालंग धर ने कहा, शिलांग हवाई अड्डे के विस्तार और उन्नयन का काम बहुत जल्द शुरू होगा। उन्हें उम्मीद है कि हवाईअड्डे के उन्नत हो जाने के बाद 2026 तक यहां बड़े विमान उतर सकेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने इस परियोजना के लिए पहले ही 119 करोड़ रुपये की निविदाएं आमंत्रित की हैं। बड़े पैमाने पर इस निविदा का उद्देश्य हवाईअड्डे के बुनियादी ढांचे का विकास करना, यात्री परिवहन क्षमता बढ़ाना और बड़े विमानों के संचालन को सक्षम बनाना है।
स्नियाओवालंग धर ने कहा, हमें उम्मीद है कि एक बार उन्नयन कार्य पूरा हो जाने पर यह हवाई अड्डा मेघालय के विमानन नेटवर्क को काफी मजबूत करेगा और देश के प्रमुख शहरों के साथ बेहतर एकीकरण को बढ़ावा देगा।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कोनराड के. संगमा ने पहले इस परियोजना को मेघालय के लिए 'गेम चेंजर' बताया था तथा पर्यटन, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने और सुगम्यता में सुधार लाने की इसकी क्षमता पर प्रकाश डाला था।
-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय