धनियाखाली कनुईबाका अखिरपुर सहकारी समिति में नामांकन को लेकर बवाल, भाजपा कार्यकर्ताओं पर तृणमूल समर्थकों का हमला
- Admin Admin
- Jul 14, 2025

हुगली, 14 जुलाई (हि.स.)। जिले के धनियाखाली कनुईबाका अखिरपुर सहकारी समिति के चुनाव को लेकर सोमवार दोपहर भारी बवाल हो गया। नामांकन दाखिल करने पहुंचे भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं को तृणमूल कांग्रेस समर्थकों ने रोका और उनके साथ मारपीट की।
भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि तृणमूल के गुंडों ने उनके हाथ से नामांकन पत्र छीन लिया। इस घटना में भाजपा के मंडल अध्यक्ष अमर मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल चुंचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंच रहे हैं और घटना के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं।
घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। प्रशासन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है।
भाजपा ने इस हमले को लोकतंत्र पर हमला बताया है और तृणमूल सरकार पर गुंडागर्दी फैलाने का आरोप लगाया है। वहीं, तृणमूल की ओर से अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय