चार्टर्ड फ्लाइट के मुद्दे पर विधानसभा में हंगामा

जम्मू, 20 मार्च (हि.स.)। चार्टर्ड फ्लाइट के मुद्दे पर विधानसभा में सत्तारूढ़ एनसी-कांग्रेस और विपक्षी भाजपा के बीच जुबानी जंग छिड़ गई।

प्रश्नकाल के दौरान शोपियां के विधायक शब्बीर कुल्ले ने चार्टर्ड फ्लाइट पर कथित तौर पर सरकारी धन के दुरुपयोग पर चिंता जताई।

उन्होंने मामले की जांच के लिए सदन की समिति गठित करने की मांग की। उनके कट मोशन के जवाब में सरकार ने दावा किया है कि चार्टर्ड फ्लाइट पर 14 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।

एनसी-कांग्रेस विधायकों ने जांच की मांग का समर्थन किया जबकि भाजपा विधायकों ने आरोपों की जांच करने के बजाय दर्शकों को लुभाने का आरोप लगाया।

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई जो 10 मिनट से अधिक समय तक चली।

हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री आज अपने अधीन विभागों के अनुदानों पर चर्चा के जवाब के दौरान इस मुद्दे को उठाएंगे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर