कोरबा : एसईसीएल कार्यालय के बाहर ड्राइवरों ने बोनस भुगतान में देरी को लेकर किया हंगामा

कोरबा/दीपका, 16 अक्टूबर (हि. स.)। दीवाली से पहले दीपका में मजदूरों का गुस्सा फट पड़ा। दक्षिण पूर्व कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के बाहर आज गुरुवार सुबह से ही माहौल गर्म रहा, जब जय अंबे रोडलाइंस के ड्राइवरों ने बोनस भुगतान में देरी को लेकर जोरदार हंगामा किया।

इस उग्र प्रदर्शन का नेतृत्व छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के प्रदेश संगठन मंत्री उमागोपाल ने किया। जिन्होंने मजदूरों के बीच खड़े होकर कहा क‍ि, “यह सिर्फ बोनस का सवाल नहीं, यह इंसाफ की लड़ाई है। जब मजदूर पसीना बहा रहे हैं, तब प्रबंधन एसी ऑफिस में बैठकर वादे तोड़ रहा है — अब ये नहीं चलेगा!” प्रदर्शनकारियों का कहना है कि कंपनी ने दीवाली से पहले बोनस देने का वादा किया था, मगर अब तक एक रुपये भी नहीं मिला।

उमागोपाल के नेतृत्व में मजदूरों ने एसईसीएल के मुख्य महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा, जिसमें स्पष्ट चेतावनी दी गई “अगर 48 घंटे के भीतर बोनस का भुगतान नहीं किया गया, तो पूरे दीपका क्षेत्र की कोयला परिवहन सेवाएं ठप कर दी जाएंगी।”

हिन्दुस्थान समाचार/हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर