मायापुर इस्कॉन मंदिर में दुस्साहसिक चोरी, सीसीटीवी के आधार पर आरोपित की तलाश में पुलिस
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

नदिया, 04 मार्च (हि. स.)। मायापुर स्थित प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर में एक दुस्साहसिक चोरी की घटना सामने आई है। शनिवार देर रात मंदिर परिसर से दो दान पेटियां चोरी हो गईं। ये दान पेटियां चंद्रदय मंदिर और राधा-माधव मंदिर में रखी हुई थीं। मामले की सूचना मिलते ही नवद्वीप थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपित की तलाश जारी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शनिवार रात करीब डेढ़ बजे एक युवक को मंदिर परिसर में संदिग्ध रूप से घूमते हुए देखा गया। इसके बाद मौका पाकर वह चुपचाप दोनों दान पेटियों को उठाकर एक महिला शौचालय में ले गया। वहां उसने दोनों पेटियां तोड़ीं और उसमें रखी नगदी लेकर फरार हो गया। हालांकि, आरोपित कुछ सिक्के छोड़ गया।
मंगलवार को पुलिस ने बताया कि इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसके आधार पर आरोपित की पहचान की गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित नाबालिग है और उसका घर हावड़ा जिले के पांचला थाना क्षेत्र में है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि वह नवद्वीप मंडल परिक्रमा में भाग लेने के लिए मायापुर इस्कॉन आया हुआ था। हालांकि, इस्कॉन प्रबंधन की ओर से अब तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। इसके बावजूद नवद्वीप थाना पुलिस ने खुद से (सुओ मोटो) मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस्कॉन के जनसंपर्क अधिकारी रसिक गौरांग दास ने मंगलवार को कहा कि शनिवार रात कीर्तन समाप्त होने के बाद यह घटना घटी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपित पकड़ में आ जाएगा।
कृष्णनगर पुलिस जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) उत्तम घोष ने बताया कि मायापुर इस्कॉन मंदिर से दो दान पेटियों की चोरी हुई है। पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया है और जांच जारी है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर