नई दिल्ली, 1 फ़रवरी (हि.स.)। दिल्ली विधानसभा चुनाव में उत्तराखंड क्रांति दल की दिल्ली प्रदेश इकाई ने आम आदमी पार्टी (आआपा) को अपना समर्थन दिया है। शनिवार को दल के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बिहारी लाल जलंधरी ने आआपा के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मिलकर पार्टी की तरफ से समर्थन पत्र सौंपा और उन्होंने दिल्ली में बसे उत्तराखंड के लोगों से अपील की कि उत्तराखंड के हित के लिए दिल्ली के चुनाव में सभी लोग आआपा को वोट दें।
आआपा के वरिष्ठ नेता एवं सांसद संजय सिंह ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता कर कहा कि दिल्ली में उत्तराखंड के लाखों लोग रहते हैं। उत्तराखंड राज्य की स्थापना के लिए जिस दल ने अपनी शहादत दी, जिस दल ने सबसे ज्यादा संघर्ष किया, जिनके संघर्षों की बदौलत उत्तराखंड का निर्माण हुआ, उस उत्तराखंड क्रांति दल ने फैसला लिया है कि वह दिल्ली के चुनाव में आआपा का समर्थन करेंगे। उत्तराखंड क्रांति दल में दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष डॉ. बिहारी लाल जलंधरी, दिल्ली एनसीआर प्रभारी प्रताप सिंह शाही, संरक्षक एसपी गौढ़, एडवोकेट डीडी जोशी, पूर्व अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी और केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत शामिल हैं।
संजय सिंह ने आगे कहा कि इन सभी लोगों ने दिल्ली चुनाव में आआपा को अपना समर्थन देने का फैसला किया है। वह अरविंद केजरीवाल और पूरी आआपा की ओर से इनका शुक्रिया अदा करते हैं। इनके आने से दिल्ली में रहने वाले उत्तराखंड समाज के लोगों का भारी जनसमर्थन आआपा को मिलेगा। इन्होंने अरविंद केजरीवाल के लिए अपना समर्थन का पत्र लिखा है।
इस दौरान डॉ. बिहारी लाल जलंधरी ने कहा कि वह दिल्ली में बसे हमारे उत्तराखंड के प्रवासियों से आग्रह करते हैं कि उत्तराखंड के हित में सभी को आआपा का समर्थन करना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि वह आम आदमी पार्टी को इसलिए समर्थन दे रहे है क्योंकि वह एक राजनीतिक भागीदारी चाहते हैं ताकि उत्तराखंड़ समाज के लोगों की समस्याओं के लिए रास्ता निकले।
वहीं, उत्तराखंड के प्रभारी वीरेंद्र गोयल ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि उत्तराखंड क्रांति दल के आआपा के समर्थन में आने से पार्टी को बहुत बड़ी ताकत मिलेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी