18 से 24 के बीच देहरादून में आयाेजित हाेगा उत्तराखंड का बजट सत्र
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
-वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने दी जानकारीदेहरादून, 5 फरवरी (हि.स.)। राज्य के वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि उत्तराखंड का बजट सत्र 2025-26 देहरादून में 18 से 24 फरवरी के बीच प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न वर्गों - व्यापारी, किसान, लघु उद्योग, शिक्षा आदि क्षेत्र से जुड़े लोगों से महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि महत्वपूर्ण सुझावों को उत्तराखंड के बजट में शामिल किया गया है। जनहित की भावनाओं को ध्यान में रखकर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल करने की दिशा में बजट लाया जाएगा। डॉ. अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश भर से लगभग 200 से अधिक हित धारकों से सुझाव लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के विकास की परिकल्पना को यह बजट साकार करेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal