राज्यपाल ने नेलांग-जादुंग चौकियों पर तैनात जवानों से भेंट कर बढ़ाया हौसला

देश के सैनिकों ने अपने शौर्य और समर्पण के चलते हर चुनौती व कसौटी पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।।

-राज्यपाल ने सैन्य जीवन के अनेकों प्रसंग को जवानों के साथ किया साझा

उत्तरकाशी, 24 सितंबर (हि.स.)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) ने सीमांत क्षेत्र ‘वाईब्रेंट विलेज‘ के दो दिवसीय दौरे पर पहॅुचे। इस दौरान उन्होंने भारत-चीन सीमा की अग्रिम चौकियां नेलांग-जादुंग में तैनात जवानों से भेंट कर उनका उत्साहवर्द्धन किया। साथ ही सैन्य जीवन के अनेकों प्रसंग को जवानों के साझा किया। इस मौके पर राज्यपाल ने सेना के जवानों के लिए अपने साथ लाई मिठाईयां और अन्य भेंट सामग्री भी सैनिकों को भेंट की और सामूहिक फोटो भी ली।

मंगलवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से.नि.) के हर्षिल स्थित आर्मी हेलीपैड पहुंचने पर जिलाधिकारी सहित प्रशासन, पुलिस व सेना के अधिकारियों ने स्वागत किया। हेलीपैड पर पुलिस के जवानों की ओर से पेश गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस मौके पर राज्यपाल ने सैनिक सम्मेलन में राजपूताना राईफल्स एवं आईटीबीपी के जवानों को संबोधित किया।

इस मौके पर राज्यपाल ने कहा कि, 'उन्होंने सेना को जिया है और नाम-नमक-निशान के लिए सब कुछ कुर्बान कर देने की अप्रतिम भारतीय सैन्य परंपरा से जुड़कर उन्हें सदैव गर्व की अनूभूति होती है।'

राज्यपाल ने कहा कि हमारे देश के सैनिकों ने अपने शौर्य और समर्पण के चलते हर चुनौती व कसौटी पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और जब भी वक्त पड़ा तो उन्होंने देश के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है।

हर्षिल के बाद राज्यपाल ने नेलांग व जादुंग गांव में भी सेना व आईटीबीपी के जवानों से भेंट कर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि सरहदों की रखवाली में दिन-रात जुटे जांबाज योद्धा सैनिकों के बूते देश व देशवासी अपने को सुरक्षित महसूस करते है।

राज्यपाल ने सैनिकों को उनकी सैन्य सेवा व निजी जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश व प्रदेश उनकी सेवाओं का हमेशा ऋणी रहेगा।

इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, राज्यपाल के परिसहाय अमित सहाय मेजर सुमित कुमार, राजपूताना राईफल्स के कर्नल सत्येन्द्र सिंह, आईटीबीपी के कमांडेंट सचिन व भानुप्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी एसएल सेमवाल,उप जिलाधिकारी नवाजिश खलीक सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल

   

सम्बंधित खबर