वलसाड-भगत की कोठी तथा बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर एक्सप्रेस अब सुपरफास्ट ट्रेन के रूप में चलेगी
- Admin Admin
- Nov 28, 2024
मुंबई, 28 नवम्बर, (हि. स.)। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वलसाड-भगत की कोठी तथा बांद्रा टर्मिनस-बाड़मेर एक्सप्रेस को सुपरफास्ट ट्रेनों में परिवर्तित किया जाएगा। अब इन ट्रेनों को नए नंबर दिए जाएंगे। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार,ट्रेन संख्या 19009 बांद्रा टर्मिनस- बाड़मेर हमसफर एक्सप्रेस को 03 जनवरी, 2025 से नया नंबर 21901 दिया जाएगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 19010 बाड़मेर- बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस को 04 जनवरी, 2025 से नया नंबर 21902 दिया जाएगा। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 19055 वलसाड- भगत की कोठी एक्सप्रेस को 07 जनवरी, 2025 से नया नंबर 22991 दिया जाएगा। इसी तरह ट्रेन संख्या 19056 भगत की कोठी-वलसाड एक्सप्रेस को 08 जनवरी, 2025 से नया नंबर 22992 दिया जाएगा। ट्रेनों के ठहराव, समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार