बलरामपुर : विश्व हिन्दू परिषद जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी जशु केशरी को

बलरामपुर, 5 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला में विश्व हिन्दू परिषद के जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी नगर के वार्ड क्रमांक ११ निवासी जशु केशरी को बीते शाम दी गई। विगत दिनों तीन दिवसीय प्रांत बैठक का आयोजन झूलेलाल मंगलम बिलासपुर में बीते शाम केंद्रीय अधिकारी एवं प्रांत मंत्री विभूति भूषण पांडे की अध्यक्षता में किया गया था, बैठक में छत्तीसगढ़ के सभी जिला एवं विभाग के पदाधिकारी उपस्थित थे। जिसमे बलरामपुर रामानुजगंज जिले के संगठन के लिए जशु केशरी जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा।

जशु केशरी ने आज मंगलवार को बताया कि, वो विगत ६ वर्षों से बजरंगदल के जिले के संयोजक का पदभार संभाल चुके है और इस बार प्रदेश संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौपी है, उसका वो पूरी निष्ठा से निर्वहन करेंगे । केसरी के नेतृत्व में बजरंग रामानुजगंज जिले में प्रभावकारी उपस्थित दर्ज कराते हुए अपने कार्यों से पहचान बनाई है। जशु केसरी के नेतृत्व में कई बड़े-बड़े आयोजन बजरंग दल के द्वारा किए गए थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय

   

सम्बंधित खबर