उपराष्ट्रपति शुक्रवार को ऊटी में कुलपतियों के वार्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शुक्रवार को तमिलनाडु के ऊटी में कुलपतियों के वार्षिक सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे।उपराष्ट्रपति सचिवालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि उपराष्ट्रपति धनखड़ 25 अप्रैल से तमिलनाडु के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस यात्रा के दौरान उपराष्ट्रपति 25 अप्रैल को ऊटी में कुलपतियों के वार्षिक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता करेंगे। 26 अप्रैल को धनखड़ ऊटी में मुथानाद मुंड तोड़ा मंदिर का दौरा करेंगे। इसके बाद वे 27 अप्रैल को कोयंबटूर में तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय के छात्रों और संकाय सदस्यों को संबोधित करेंगे।-----------
हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार