जोधपुर, 27 सितम्बर (हि.स.)। भाभा वेटेनेरी डॉक्टर सोसायटी द्वारा लूणावास कलां गोशाला एवं महावतार बाबाजी स्वदेशी गो अनुसंधान केन्द्र, नेतड़ा भवाद में लम्पी स्किन डिज़ीज़ (एलएसडी) से बचाव विशेष टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आसपास के गांवों से अनेक पशुपालक पहुंचे और अपने पशुओं का नि:शुल्क टीकाकरण कराया।
शिविर के अंतर्गत लगभग 450 गौवंशीय पशुओं का टीकाकरण किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नटवर लाल पुरोहित ने बताया कि गोवंश ग्रामीण जीवन और अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, इसलिए इनके स्वास्थ्य की रक्षा करना हम सभी का कर्तव्य है। सचिव डॉ. विक्रम व्यास ने बताया कि सोसायटी समय-समय पर गांव-गांव जाकर नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, सेमिनार और टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी पन्ना लाल रंगा, महेश पुरोहित, भीमाशंकर, शिव पुरोहित, खुशाल सिंह राजपुरोहित, आशु सिंह राजपुरोहित, डॉ. अनिल बिस्ट तथा वैद्य डॉ. श्याम सिंह राजपुरोहित सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश



