वैदिक पाठक को बनाया गया क्राइम ब्रांच प्रभारी,अपराधियों पर लगेगी लगाम
- Admin Admin
- Mar 19, 2025

पूर्णिया, 19 मार्च (हि.स.)।
अपराधियों के लिए काल साबित होने वाले तेज तर्रार पुलिस इंस्पेक्टर बैद्यनाथ पाठक वैदिक को पूर्णिया (सीबीटी ) क्राइम ब्रांच का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने बुधवार को अपना पदभार ग्रहण कर लिया है।
वैद्यनाथ पाठक वैदिक पूर्व में भी पूर्णिया जिला में पदस्थापित रहे हैं। पूर्व में वे चंपानगर, भवानीपुर, मीरगंज, केहाट सहायक, केहाट थानाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं। रेल पुलिस में सेवा के दौरान जीआरपी थानाध्यक्ष और सदर सर्किल इंस्पेक्टर भी रहे हैं। उनके योगदान करने से सीआईडी की टीम और भी मजबूत होगी । कई गुप्त सूचनाओं इकट्ठा करने में पुलिस की टीम को काफी मदद मिलेगी।
वैदिक पाठक को एक काफी ही मिलनसार व्यक्तित्व का स्वामी माना जाता है। परंतु अपराधियों के प्रति वे काफी क्रूर माने जाते हैं। मानवीय पक्षों की मजबूती और कानूनी प्रहार से अपराधियों पर नकेल के सिद्धांत पर चलने वाले वैदिक पाठक को यहां पर लाया जाना अवश्य ही रंग दिखाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नंदकिशोर सिंह