वाराणसी में एयरपोर्ट पर बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद का स्वागत
- Admin Admin
- Sep 10, 2025
वाराणसी, 10 सितम्बर (हि. स.)। वाराणसी में बाबतपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद का पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद ने सभी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए बारी-बारी सभी से हाथ मिलाया। वाराणसी एयरपोर्ट से निकलने के बाद आकाश आनंद अपने 10 दिवसीय चुनावी दौरे पर बिहार के लिए रवाना हो गए। बिहार के कैमूर के चैनपुर में सर्वजन हिताय जागरूक यात्रा की पहली जनसभा में आकाश आनंद को पहुंचना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र



