वाराणसी में 18 से 20 अक्टूबर तक 32 स्थानों पर लगेगी 461 अस्थायी पटाखा दुकानें

वाराणसी, 16 अक्टूबर(हि.स.)। दीपावली के मद्देनजर 18 से 20 अक्टूबर तक वाराणसी के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 32 स्थानों पर कुल 461 अस्थायी पटाखा दुकानें लगेगी। जिलाधिकारी सतेन्द्र कुमार ने अस्थायी पटाखा दुकानों की पुष्टि की है। साथ ही, जिलाधिकारी ने प्रशासनिक अधिकारियों को गुरुवार काे सकुशल त्यौहार संपन्न कराने के लिए सक्रियता और सतर्कता बनाए रखने को निर्देशित किया है।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि अनुमति प्राप्त पटाखा दुकानें ही लगेगी। इसके अलावा कोई दुकान लगी हुई पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई करें। पटाखा की दुकानों के प्राप्त आवेदन में 72 आवेदनों पर अभी विचार किया जा रहा है। जिस पर प्रशासनिक टीम को मानक के अनुरूप निर्णय लेने के लिए निर्देशित किया गया है। दीपावली के अवसर पर बाजारों में भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन को अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था इंतजाम के लिए भी निर्देशित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर