यूपी बोर्ड परीक्षा : ख्याति सिंह हाई स्कूल और नमन गुप्ता इंटर में जिला टॉप
- Admin Admin
- Apr 25, 2025

वाराणसी, 25 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया गया। परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र-छात्राओं में सुबह से ही उत्साह देखा गया। जिले में इस वर्ष हाई स्कूल में ख्याति सिंह और इंटर मीडिएट में नमन गुप्ता ने टॉप कर जिले का नाम रोशन किया है। बाेर्ड की परीक्षा में इस वर्ष वाराणसी से कुल 94,965 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थीं। इनमें हाई स्कूल में 45,572 और इंटरमीडिएट में 49,393 परीक्षार्थी शामिल हुए।
परमानंदपुर के शिवपुर स्थित विकास इंटर कॉलेज की छात्रा ख्याति सिंह ने हाई स्कूल की परीक्षा में 600 में से 580 अंक (96.67 फीसद) प्राप्त किए हैं। प्रदेश स्तर पर ख्याति ने आठवां स्थान हासिल किया है। खुशहाल नगर निवासी ख्याति के पिता संजय कुमार सिंह एक प्राइवेट फर्म में अकाउंटेंट हैं, जबकि उनकी माता कंचन सिंह गृहिणी हैं। परिवार की इकलौती बेटी ख्याति की इस उपलब्धि से न सिर्फ परिजन, बल्कि मोहल्ले के लोग और स्कूल के शिक्षकाें में खुशी हैं। सभी ने उन्हें बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। ख्याति ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों को दिया है। ख्याति सिंह ने आईएएस अफसर बन देश की सेवा करने का सपना संजोया है।
इंटरमीडिएट में नमन गुप्ता अव्वल
रामनगर स्थित श्रीमति प्यारी देवी इंटर कॉलेज के छात्र नमन गुप्ता ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में 92.20 फीसदी अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नमन की मेहनत और लगन ने उन्हें यह मुकाम दिलाया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी