नहर में डूबे दोनों युवको के शव 12 घंटे बाद बरामद |शादी से लौटते समय हुआ थाहादसा
- Admin Admin
- Apr 18, 2025

बिजनौर, 18 अप्रैल (हि.स.) | शादी समारोह से लौटते वक्त नहर में नहाते समय डूबे दो युवकों के शव 12 घंटे की लम्बी तलाश के बाद बरामद कर लिए गए हैं। यह दर्दनाक हादसा गुरुवार शाम बिजनौर के झालू क्षेत्र स्थित नहर में हुआ। जहां पांच दोस्त गर्मी से राहत पाने के लिए रुके थे। नहाने के दौरान धामपुर निवासी आदिल और जीशान नहर के तेज बहाव में बह गए।
उनके साथ मौजूद अन्य युवकों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नहर को बंद कराकर गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान शुरू किया। करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद आदिल का शव घटनास्थल से लगभग दो किलोमीटर दूर एक रपटे के नीचे से बरामद हुआ। वहीं, जीशान की तलाश पूरी रात जारी रही और शुक्रवार सुबह सात बजे उसका शव घटनास्थल से चार किलोमीटर दूर नवादा गांव के पास नहर के कुंड में मिला।
हल्दौर थाना प्रभारी पुष्कर मेहरा ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है। दोनों युवकों की असमय मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। क्षेत्र में भी घटना को लेकर शोक की लहर दौड़ गई।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र