वाराणसी की महिला हैंडबॉल टीम लगातार चौथी बार बनी प्रदेश चैंपियन

वाराणसी,18 मार्च (हि,स,)। वाराणसी की महिला हैंडबॉल टीम ने मंगलवार को प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में दमदार प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित प्रादेशिक आमंत्रण महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम ने एकतरफा मुकाबले में बस्ती को 28-16 गोल से पराजित कर छह महीने में चौथा खिताब जीत लिया। इससे पहले वाराणसी, मुरादाबाद और झांसी से खिताब जीत चुकी है।

अंबेडकरनगर के एकलव्य स्टेडियम में मंगलवार को खिताबी मुकाबला खेला गया था । वाराणसी की टीम में नौ खिलाड़ी विकास इंटर कालेज की छात्रा हैं। महिला हैंडबॉल टीम की इस शानदार उपलब्धि पर पूरे जिले में खुशी की लहर है। टीम की लगातार चौथी बार प्रदेश चैंपियन बनने की यह उपलब्धि न सिर्फ खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि उनके कोच और सपोर्ट स्टाफ की रणनीति और समर्पण की अहम भूमिका है।

इस जीत से निश्चित रूप से वाराणसी में हैंडबॉल खेल को और प्रोत्साहन मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर