कर्जा निपटाने के लिए मोबाइल बेचने की बात से खफा पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ
- Admin Admin
- Jun 15, 2025

मुरादाबाद, 15 जून (हि.स.)। थाना कुंदरकी क्षेत्र के गांव शीशपुर में दंपति में मोबाइल बेचने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने रविवार सुबह जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया। पत्नी चीखने चिल्लाने पर पति ने आनन-फानन इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
कुंदरकी क्षेत्र के गांव शीशपुर निवासी उमेश की शादी तीन साल पूर्व गांव की ही शिवानी के साथ हुई थी। उमेश ने बताया वह मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता है। उसके ऊपर छह हजार रुपये का कर्जा है, जिसे चुकाने के लिए वह मोबाइल बेचना चाह रहा था। मगर पत्नी शिवानी मोबाइल बेचने से मना कर रही थी। इसी के चलते शनिवार रात्रि दाेनाें में झगड़ा हुआ। पति उमेश ने रात्रि में पत्नी काे समझा बुझाकर शांत कराया और दाेनाें सो गए। उमेश ने बताया आज सुबह सात बजे पत्नी शिवानी उठी और उसने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉ. हेमंत चौधरी ने बताया कि युवती का उपचार चल रहा है, उसकी हालत अभी नाजुक है।-------------------
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल