गोपेश्वर, 10 जनवरी (हि.स.)। उत्तराखंड डाक सेवा निधि अल्मोडा के सहयोग से नवज्योति महिला कल्याण संस्थान गोपेश्वर की ओर से शुक्रवार को चमोली जिले के राजकीय इंटर कालेज देवलधार में बाल मेले का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के साथ ही समाज में व्याप्त हो रही बुराईयों को दूर करने के लिए नौनिहालों ने नुक्कड़, नाटक, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए आगे आने का आह्वान किया।
बाल में आयोजित भाषण प्रतियोगिता में सिरोली केंद्र की आस्था ने प्रथम, ग्वाड केंद्र की नव्या द्वितीय और वमियाला केंद्र के शिवम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पेंटिग प्रतियोगिता में ग्राम शिक्षण केंद्र सिरोली के आर्यन ने प्रथम, ग्वाड़ केंद्र के कृष्णा ने द्वितीय व वमियाला केंद्र की रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वरचित कविता में वमियाला की कल्पना प्रथम, दोगड़ी के अर्नव ने द्वितीय और सिरोली आरुषी ने तृतीय स्थान पाया। हाव भाव से कहानी में दोगड़ी केंद्र की ईशानी, वमियाला की हिमाशी तथा सिरोली की अनुष्का ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान, सुलेख प्रतियोगिता में वमियाला केंद्र की कल्पना ने प्रथम, सिरोली केंद्र की आरुषी ने द्वितीय व दोगड़ी केंद्र की गरिमा ने तृतीय, नाटक प्रतियोगिता सिरोली केंद्र प्रथम, ग्वाड़ केंद्र ने द्वितीय और बमियाला केंद्र ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी प्रकार गणित प्रतियोगिता में बमियाला के शिवम, सिरोली केंद्र के आर्यन और ग्वाड केंद्र के आर्यन ने समान अंक प्राप्त किये। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ग्वाड़ केंद्र ने प्रथम, सिरोली केंद्र ने द्वितीय व दोगड़ी केंद्र तृतीय स्थान पर रहे। इसके अलावा बच्चों की ओर से चार्ट, प्रतियोगिता, मिटटी से बनाई गई सामाग्री और कागज से बनायी गई सामग्री की प्रदर्शनी भी लगायी गई।
इस मौके पर ग्वाड़ के प्रधान प्रशासक नीरज बिष्ट, सुमन कुंवर, मंमद अध्यक्ष संतोषी कुंवर, संस्था के सचिव एमएस बिष्ट, दीपा देवी, रेखा देवी, कमला कुंवर आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / जगदीश पोखरियाल