स्थापना दिवस पर प्रभात फेरी के साथ विभागीय स्टॉल के माध्यम से दी गई योजनाओं की जानकारी

अररिया, 14 जनवरी(हि.स.)।

जिला का 35वां स्थान दिवस सह मकर संक्रांति महोत्सव जिला प्रशासन की ओर से मंगलवार को समारोहपूर्वक मनाया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूली बच्चों के प्रभात फेरी सह जागरूकता यात्रा से शुरू हुई।शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रभात फेरी सह जागरूकता यात्रा मुख्य समारोह स्थल हाई स्कूल परिसर में आकर समाप्त हुई।

जिला स्थापना दिवस को लेकर मुख्य समारोह स्थल हाई स्कूल मैदान परिसर में 21 विभागों की ओर से स्टॉल लगाए गए।जहां विभागीय कार्यों और योजनाओं को लेकर आम जनमानस को जानकारी दी गई।

लगाए गए विकासात्मक स्टॉल में समाज कल्याण विभाग,अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बाल विकास,कृषि विभाग,स्वास्थ्य विभाग,ऊर्जा विभाग,उद्योग विभाग आदि के स्टॉल लगाए गए।

डीएम अनिल कुमार,एसपी अंजनी कुमार,जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम,नगर परिषद अध्यक्ष विजय मिश्रा आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर स्टॉल का उद्घाटन किया। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने स्टॉल के निरीक्षण के साथ साथ प्रदर्शित योजनाओं को लेकर जानकारी प्राप्त की।सामाजिक सुरक्षा कोषांग,समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगजनों के बीच ट्राइसाइकिल का वितरण अधिकारियों के द्वारा किया गया।

समाज में बाल पोषण के महत्व बताने को लेकर डीएम ने एक छोटे बच्चे को अन्न खिलाकर उनका अन्नप्रासन किया गया।साफ सफाई को लेकर नगर परिषद की ओर से एकार्यकम स्थल पर उल्लेखनीय इंतजाम किए गए।

शाम में जिला प्रशासन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया है।जहां स्थानीय कलाकारों के साथ साथ पार्श्व गायिका अपूर्वा प्रियदर्शी अपनी प्रस्तुति देगी।जिला स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर