बेतिया, 3 अक्टूबर (हि.स.)। राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बेतिया के प्रांगण में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत टाटा टेक के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के भवन का शिलान्यास आज 12 दिन में किया गया l इस शिलन्यास कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम चंपारण सांसद डा.संजय जायसवाल, नौतन विधान सभा के विधायक नारायण साह, चनपटिया विधानसभा के विधायक उमाकांत सिंह सहित अन्य गणमान्य अतिथि तथा संस्थान के प्रशिक्षणरत सैकड़ों प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे l कार्यक्रम के व्यवस्थापक सह आयोजनकर्ता महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी प्राचार्य ई.रवि कुमार थे l
मुख्य अतिथि डा संजय जायसवाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चियों के सर्वांगीण विकास के लिए मैं सरकार से हमेशा प्रयासरत रहेंगेl संस्थान के प्रभारी प्राचार्य ई.रवि कुमार ने बताया कि इस संस्थान में 4 व्यवसाय की प्रशिक्षण दिया जा रहा है जिसमे लगभग 160 बच्चियां प्रशिक्षणरत हैl संस्थान के मुख्य अनुदेशक अवधेश कुमार तथा श्रवण कुमार ने संयुक्त रूप से कहा कि बच्चियों के गुणवतापूर्ण प्रशिक्षण कराने के लिए हमलोग सरकार द्वारा प्राप्त हर एक संस्थान के भरपूर उपयोग के लिए तत्पर है l
हिन्दुस्थान समाचार / अमानुल हक