पुरुष नसबंदी पखवाड़ा4 दिसंबर तक, जागरूकता हेतु सारथी रथ रवाना
- Admin Admin
- Nov 23, 2024
कोंडागांव, 23 नवंबर (हि.स.)। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने नसबंदी (पुरुष नसबंदी पखवाड़ा) कार्यक्रम की शुरुआत की है, इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि जिले में 4 दिसंबर तक पुरुष नसबंदी पखवाड़ा कार्यक्रम चलेगा। आज शनिवार को नसबंदी के लोगों को जागरूक करने के लिए सारथी रथ भी रवाना किया गया है।
यह रथ प्रत्येक विकास खण्ड और गांवों में जाकर पुरूष नसबंदी के लिए लोगों को जागरूक करेगा। पुरुष नसबंदी के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग की ओर से हितग्राही को तीन हजार रूपये और प्रेरक (मितानिन, एएनएम, आरएचओ, आंगनबाड़ीकार्यकर्ता या अन्य कोई) को 400 रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा जनसामान्य से अपील की गई है कि दो या दो से अधिक संतान वाले पुरुष इस पखवाड़ा में भाग लें।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे