ग्राम विकास अधिकारी और चपरासी 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
- Admin Admin
- Aug 12, 2025
जयपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) की राजसमन्द टीम ने कार्रवाई करते हुए ग्राम पंचायत कालेसरिया तहसील पंचायत समिति देवगढ़ जिला राजसमंद के ग्राम विकास अधिकारी जसराज और अंशकालिक चपरासी तोलाराम को परिवादी के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकान की बकाया किस्तें जमा करवाये जाने की एवज में 25 हजार रूपये की रिश्वत की मांग की गई। जिस पर ट्रैप के दौरान ग्राम विकास अधिकारी जसराज द्वारा अंशकालिक चपरासी (प्राईवेट व्यक्ति) तोलाराम नायक के मार्फत परिवादी से रिश्वत राशि 15 हजार रूपये को प्राप्त करते हुए दोनो आरोपित को पकडा गया।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी राजसमन्द टीम को परिवादीने शिकायत दी कि ग्राम विकास अधिकारी जसराज और अंशकालिक चपरासी परिवादी के प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकान की बकाया किस्तें जमा करवाये जाने की एवज में 25 हजार रूपये की रिश्वत की मांग रहा हैं। जिस पर एसीबी राजसमन्द के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मत चारण के नेतृत्व मे ट्रेप की कार्यवाही ग्राम विकास अधिकारी जसराज ओर अंशकालिक चपरासी तोलाराम को रिश्वत के 15 हजार रूपये लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश



