मानसिक रूप से बीमार युवक ने खाया जहरीली पदार्थ, इलाज के दौरान मौत

भागलपुर, 1 दिसंबर (हि.स.)। जिले के सज़ौर थाना क्षेत्र के तेतरिया गांव में एक युवक ने कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान विजय पासवान के पुत्र प्रिंस कुमार (19 ) के तौर पर की गई है।

मृतक की मां ने बताया कि जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया था। जिसके बाद उसकी स्थिति बिगड़ गई। घटना के समय घर में कोई बड़ा सदस्य मौजूद नहीं था। परिवार के सभी लोग कटनी करने के लिए बहयार गए हुए थे। इसी दौरान प्रिंस घर पर अकेला था।

घर के बच्चों ने बताया कि अचानक वह तड़पने लगा नज़दीक जाने पर उन्हें शक हुआ कि उसने कोई जहरीली चीज़ पी ली है। बच्चों ने तुरंत इसकी जानकारी खेत में काम कर रहे परिजन को दी। परिजन भागते हुए घर पहुंचे और हालत गंभीर देख तुरंत प्रिंस को मायागंज अस्पताल लेकर गए। अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया, लेकिन उसकी स्थिति लगातार गंभीर बनी रही।‌ डॉक्टरों ने पूरी कोशिश की, लेकिन उसकी मौत हो गई।‌

बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। प्रिंस पढ़ाई में ठीक था और बीए तक पढ़ा हुआ था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से उसकी मानसिक स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं थी। बताया कि रात में पढ़ाई करते समय वह अचानक घर से बाहर भागने लगता था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर