सब्जी विक्रेताओं ने घेरा कलेक्ट्रेट,आरोप लगाया कि गरीबों के व्यवसाय को उजाड़ने का हो रहा है षड्यंत्र
- Admin Admin
- Nov 25, 2024
रायगढ़ ,25 नवंबर (हि.स.)।रायगढ़ शहर के इतवारी बाजार में प्रत्येक रविवार को सब्जी बाजार लगता है l इस बाजार में प्रशासन ने ऑक्सीजोन के रूप में पार्क विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया है l प्रशासन के इस प्रस्ताव पर सब्जी विक्रेताओं में काफी आक्रोश है और उन्होंने प्रस्ताव का विरोध करते हुए आज सोमवार को कलेक्ट्रेट का घेराव कर ज्ञापन सौपा l
शहर के मध्य में तकरीबन 5 एकड़ मैदान में पिछले 80 वर्षों से रविवार के दिन सब्जी भाजी एवं अन्य सामग्री का बाजार लगता है l इस बाजार में अपना सामान बेचने न केवल रायगढ़ बल्कि सक्ति, बिलासपुर से भी सब्जी विक्रेता पहुंचते है l सिर्फ रविवार को इस मैदान में बाजार लगता है शेष दिन खाली रहता है l इसको देखते हुए जिला प्रशासन ने इस जगह को ऑक्सीजोन के रूप में पार्क विकसित करने का प्रस्ताव तैयार किया है l पार्क निर्माण से सब्जी बाजार की जगह खत्म हो जाएगी l यही वजह है की सब्जी विक्रेता यहां पार्क निर्माण का विरोध कर रहे है l सब्जी विक्रेता आज इतवारी बाजार में जमा हुए और रैली निकलते हुए कलेक्ट्रेट पंहुचे l उन्होंने एस डी एम को कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप कर अपना विरोध जताया है l सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि प्रशासन उन्हें हटाने का षड्यंत्र कर इतवारी बाजार का अस्तित्व समाप्त करना चाहती है l उद्योगों से हो रहे भारी प्रदूषण पर कार्रवाई करने के बजाय ऑक्सीजोन के नाम पर गरीब सब्जी विक्रेताओं को हटाया जा रहा है l
इधर इस मामले में जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम का कहना है कि पार्क के विरोध में सब्जी विक्रेताओं ने ज्ञापन सौपा है l चुंकि बाजार नगर निगम लगवाती है लिहाजा उच्च अधिकारियों व नगर निगम कमिश्नर को अवगत कराया जायेगा l
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान