सोनीपत में वाहन ने हाईटेंशन लाइन का पोल तोड़ा, बिजली आपूर्ति अवरुद्ध

- बड़ा हादसा टला,

लेकिन बिजली निगम को लाखों का नुकसान

सोनीपत, 21 मार्च (हि.स.)। सोनीपत शहर में शुक्रवार काे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, लेकिन इस

घटना से उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) को भारी आर्थिक नुकसान झेलना

पड़ा। यह हादसा एटलस रोड पर स्प्रिंग बर्ड स्कूल के पास हुआ, जब एक अनियंत्रित तेज

रफ्तार वाहन सड़क किनारे लगे 11 मीटर लंबे हाईटेंशन लाइन के खंभे से टकरा गया। बिजली

का पोल टूटने से संबंधित क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप्प हो गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि खंभा पूरी तरह टूटकर गिर गया, जिससे

बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

यूएचबीवीएन के एसडीओ जितेंद्र वर्मा ने सोनीपत के सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज

कराई। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि दुर्घटना के कारण निगम को 1.75 लाख रुपये

का नुकसान हुआ है, जिसकी भरपाई जल्द से जल्द की जानी चाहिए।

हादसे की सूचना मिलते ही बिजली निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे

और नुकसान का आकलन किया। उन्होंने पुलिस से इस मामले में उचित कानूनी कार्रवाई करने

और जिम्मेदार व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया। शिकायत के आधार

पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि टक्कर

मारने के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। जांच दल के एएसआई रवि और कंप्यूटर

ऑपरेटर सिपाही सुनील ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक दस्तावेज तैयार किए। पुलिस

अब आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। साथ ही,

वाहन मालिक का पता लगाने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) से भी संपर्क किया

जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर