हंदवाड़ा में हीटर गैस रिसाव से वाहन में ड्राइवर की मौत
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

जम्मू,, 4 मार्च (हि.स.)। हंदवाड़ा में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक ड्राइवर को उसके वाहन के अंदर मृत पाया गया। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार हीटर गैस रिसाव के कारण दम घुटने से उसकी मौत हुई है।
मृतक की पहचान मुशर्रफ अली पुत्र शाहब दीन निवासी खुटवा जम्मू के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक उन्होंने रातभर कार हीटर चालू रखा जिससे संभवतः कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता के कारण दम घुटने से उनकी मृत्यु हो गई।
प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और मौत के वास्तविक कारण की पुष्टि के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन ने लोगों से बंद वाहनों में हीटर का उपयोग करते समय सतर्कता बरतने की अपील की है ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता