
पूर्वी चंपारण,19 अप्रैल (हि.स.)। जिला के रक्सौल थाना क्षेत्र के नोनियाडीह गांव के समीप बारात से लौट रही एक गाड़ी नहर में पलट गयी।मिली जानकारी के अनुसार नोनियाडीह पंचायत के श्रीरामपुर गांव में राजकिशोर साह की पुत्री की शादी के बाद बारात लौट रही थी।
इसी दौरान एक चार पहिया वाहन, जिसमें बाराती सवार थे, वह नहर कैनाल रोड के तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई।हादसे में पांच लोग घायल बताए गए है।सभी घायलो को स्थानीय लोगों की मदद से नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में एक व्यक्ति की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिसे विशेष निगरानी में रखा गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार जिस जगह हादसा हुआ वहां सड़क काफी संकरी और मोड़ बेहद तीखा है, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया। गनीमत यह रही कि नहर में पानी नहीं था, अन्यथा जानमाल का बड़ा नुकसान हो सकता था।दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य में जुट गए। उन्होंने घायलों को तत्काल वाहन से निकालकर इलाज के लिए भेजा।
घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत और मोड़ पर संकेत बोर्ड लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार