दुर्ग के पीछे जंगल में छिपा रखे थे चोरी के वाहन, 15 बाइक बरामद, एक गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़, 12 फ़रवरी (हि.स.)। शहर की कोतवाली थाना पुलिस ने वाहन चोरी की घटना का खुलासा करते हुए राजसमन्द जिले निवासी एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इसकी निशादेही से चोरी की 15 बाइक बरामद की है। आरोपित ने यह बाइक चित्तौड़गढ़ जिले सहित भीलवाड़ा, पाली, राजसमन्द, ब्यावर जिले से चोरी की थी। आरोपित के खिलाफ पूर्व में भी वाहन चोरी के सात मामलों में चालान हो चुका है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत शनिवार को शहर के इंडियन बैंक के बाहर से मान्दलदा निवासी गौरीलाल पुत्र मांगीलाल गुर्जर की बाइक अज्ञात बदमाश चोरी कर ले गए थे। इस पर कोतवाली चित्तौड़गढ़ थाने पर प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई। कोतवाली थाने की गठित टीम ने शहर में लगे सीसी टीवी फुटेज का विश्लेषण कर तकनीकी साक्ष्य जुटाए। चोरी के मामले में आरोपित राजसमन्द जिले के देवगढ़ थाने के घाटी निवासी प्रभु लाल पुत्र सुआ लाल गुर्जर को बाइक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में आरोपित प्रभुलाल गुर्जर ने अन्य स्थानों पर भी वारदात स्वीकार की। पूछताछ के बाद इसकी निशादेही से चोरी की 15 बाइक दुर्ग के पीछे जंगल से बरामद की। इसमें से एक बाइक चित्तौड़गढ़ से व अन्य 14 बिना नंबरी बाइक भीलवाडा, राजसंमद, ब्यावर, पाली जिलो के अलग अलग स्थानो से चोरी की थी। मामले में गिरफ्तार आरोपित प्रभुलाल गुर्जर पुलिस अभिरक्षा में है। इसके विरूद्ध पूर्व में वाहन चोरी के अलग अलग थानो में प्रकरण दर्ज हो न्यायालय में चालान हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर