हिसार : ट्रक चालक से नगदी लूटने वाले दो गिरफ्तार

हिसार, 19 फरवरी (हि.स.)। पुलिस ने गांव सुलखनी के पास ट्रक चालक से नकदी लूटने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें घिराय निवासी नवीन व प्रवीण उर्फ पीनू शामिल है। आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त स्कॉरपियो गाड़ी बरामद कर ली गई है। मामले में जांच अधिकारी एएसआई उपेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि इस संबंध में बरवाला थाना में मंगलवार को धांसू निवासी रामनिवास की शिकायत पर नकली आरटीओ बताकर नकदी लूटने के बारे में केस दर्ज किया गया था। शिकायत में धांसू निवासी रामनिवास ने बताया कि वह ट्रक ड्राइवरी करता है। वह सोमवार की शाम टोहाना से अपने गांव लौट रहा था। रात लगभग 10 बजे जब वे घिराय होते हुए सुलखनी फिरनी पहुंचा, तो एक काले रंग की स्कॉर्पियो ने उसकी गाड़ी को ओवरटेक कर रोक लिया। स्कार्पियो से एक युवक उतरा। उसने कहा कि गाड़ी में आरटीओ अधिकारी बैठे हैं और कागज दिखाने को कहा। जब ट्रक चालक रामनिवास ने कारण पूछा तो वह युवक बहस करने लगा। वह शराब के नशे में था। इसी दौरान वह ट्रक के पायदान पर चढ़ा और उसका गला पकड़कर मारपीट की और जेब से नकदी छीन स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठ गया और गाड़ी की घिराए की तरफ भगा ले गए। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता रामनिवास द्वारा दी गई शिकायत पर केस दर्ज करके छानबीन करते हुए दो आरोपियों नवीन और प्रवीण उर्फ पीनू को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी बरामद की है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर