पुलिस शहीद स्मारक क्रिकेट चैंपियनशिप-वर्मा क्लब साहनेवाल की टीम ने फाइनल में किया प्रवेश
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
कठुआ 04 जनवरी (हि.स.)। 13वीं पुलिस शहीद स्मारक टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप 2024-25 के जारी मैच के क्रम में चैथा क्वार्टर फाइनल और पहला सेमीफाइनल मैच स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ में खेला गया।
सबसे पहले चैथा क्वार्टर फाइनल मैच हिल्स व्यू राजौरी टीम बनाम विक्की इलेवन पठानकोट टीम के बीच खेला गया, जिसमें विक्की इलेवन टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाए जिसमें इशांत कोहली ने 23 गेंदों पर 3 चैकों की मदद से 24 रन और दीक्षांत कुंडल ने 27 गेंदों पर 1 चैके की मदद से 18 रन बनाए। 112 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए विक्की इलेवन पठानकोट की टीम निर्धारित लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 19.1 ओवरों में 102 रन बनाकर ऑल आउट हो गई जिसमें केवल राम ठाकुर शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने 16 गेंदों पर 2 चैकों और 1 छक्के की मदद से 19 रन बनाए। इस प्रकार हिल्स व्यू राजौरी टीम ने यह मैच 9 रनों से जीत लिया और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चैथी टीम बन गई जबकि आकिब मीर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा पहला सेमीफाइनल मैच हरियाणा सीए टीम बनाम वर्मा क्लब साहनेवाल टीम के बीच खेला गया जिसमें हरियाणा सीए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवरों में 09 विकेट के नुकसान पर कुल 109 रन बनाए जिसमें विपुल कंबोज ने 34 गेंदों में 01 चैके की मदद से 30 रन और मयंक ने 11 गेंदों में 03 चैकों की मदद से 15 रन बनाए। 110 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वर्मा क्लब साहनेवाल की टीम ने 06 विकेट के नुकसान पर दिए गए लक्ष्य का आसानी से पीछा किया जिसमें भगबिंदर लाठर शीर्ष स्कोरर रहे जिन्होंने 38 गेंदों में 02 चैकों की मदद से 31 रन बनाए। इस प्रकार वर्मा क्लब साहनेवाल की टीम ने यह नाकआउट मैच 04 विकेट से जीत लिया तथा फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई, जबकि भगबिंदर लाठर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया, जिन्होंने 38 गेंदों पर 02 चैकों की मदद से 31 रन बनाए तथा 03 ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हुए 08 रन देकर 03 विकेट लिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया