शिवसागर (असम), 6 जनवरी (हि.स.)। शिवसागर के विधायक एवं राइजर दल के अध्यक्ष अखिल गोगोई ने साेमवार काे शिवसागर के दौलमुख चौराहे पर गौरव रोड के पुनर्निर्माण का शुभारंभ किया।
दौलमुख चाराली से मुक्तनाथ चाराली को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री शहरी पक्का सड़क निर्माण योजना के तहत 1.60 करोड़ रुपये की लागत से हाेगा। इसके अलावा विधायक गोगोई ने पनबेसा में नाओजान पुल की आधारशिला रखी तथा हाड़मतीगढ़ के नवनिर्मित पुल का उद्घाटन किया। उसके बाद विधायक ने शिवसागर निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत कई क्षेत्रों के कार्यों का शिलान्यास किया। उन्होंने अपने क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर इस बार सरकार की कोई आलोचना नहीं की।
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय