कुलपति प्रो. डी.सी. राय को केन्द्र सरकार के शीर्ष पैकेजिंग संस्थान ने मानद प्रोफेसर के रूप में किया आमंत्रित

बीएचयू के डेयरी साइंस एंड फूड टेक्नोलॉजी विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर व बीआरएबीयू के कुलपति को बधाई दी

वाराणसी, 26 अक्टूबर (हि.स.)। भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग (आईआईपी), दिल्ली, ने प्रो. दिनेश चंद्र राय को मानद प्रोफेसर पद के लिए प्रतिष्ठित आमंत्रण भेजा है। प्रो.राय काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के डेयरी साइंस एंड फूड टेक्नोलॉजी विभाग में एक वरिष्ठ प्रोफेसर हैं और वर्तमान में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय (बीआरएबीयू) के कुलपति का पद संभाल रहे हैं।

बीएचयू के जनसम्पर्क कार्यालय के अनुसार आईआईपी दिल्ली के अतिरिक्त निदेशक और आरओ, प्रो. तनवीर आलम की ओर से औपचारिक रूप से जारी किए गए इस निमंत्रण पत्र में डॉ. राय की विशिष्ट विशेषज्ञता और अमूल्य अनुभव की सराहना करते हुए ये विश्वास व्यक्त किया कि प्रो. राय के आईआईपी से जुड़ने से संस्थान के अकादमिक और अनुसंधान गतिविधियों में उल्लेखनीय गति मिलेगी।

आईआईपी का लक्ष्य है कि प्रो. राय के सहयोग से संस्थान की ब्रांडिंग को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय दोनों मंचों पर मजबूत किया जाए। इसके अलावा, उनकी विशेषज्ञता से पैकेजिंग विज्ञान और प्रौद्योगिकी में सहयोगात्मक पहल को बढ़ावा मिलेगा। वर्तमान अकादमिक और अनुसंधान गतिविधियों को विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्राप्त होगा और ज्ञान साझाकरण के माध्यम से महत्वपूर्ण उद्योग-अकादमिक समन्वयमें पर्याप्त सुधार होगा।

इस आमंत्रण पर खुशी जताते हुए कुलपति प्रो. राय ने कहा कि इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पैकेजिंग जैसे प्रतिष्ठित राष्ट्रीय संस्थान से यह निमंत्रण प्राप्त करके मैं अत्यंत सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने क्षेत्र के महत्वपूर्ण महत्व पर जोर देते हुए कहा कि पैकेजिंग विज्ञान खाद्य प्रसंस्करण मूल्य श्रृंखला में एक महत्वपूर्ण कड़ी है, जो सीधे खाद्य सुरक्षा, स्थिरता और राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को प्रभावित करती है। मैं एक 'बेहतर जीवन' के लिए आईआईपी के नवाचार को बढ़ावा देने और अत्याधुनिक अनुसंधान तथा औद्योगिक अनुप्रयोग के बीच के अंतर को पाटने के मिशन में अपना योगदान देने के लिए उत्सुक हूं। इस नई भूमिका के तहत, प्रो. राय को क्षेत्रीय समिति की बैठकों, अकादमिक चर्चाओं, विशेषज्ञ व्याख्यान देने और संस्थान के विकास के लिए रणनीतिक योजना सत्रों में योगदान देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

बीआरएबीयू और बीएचयू के अकादमिक समुदाय ने कुलपति प्रो. डी.सी. राय को इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पहचान पर शुभकामनाएं दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर