हिसार : प्रो. वंदना पूनिया को प्रतिष्ठित राष्ट्रीय चाणक्य पुरस्कार
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

आईआईटीई, गांधीनगर में बेस्ट टीचर एजुकेटर के लिए मिला पुरस्कार
कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने दी वंदना पूनिया को बधाई
हिसार, 7 मार्च (हि.स.)। गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
की प्रतिष्ठित शिक्षाविद प्रो. वंदना पूनिया को वर्ष 2024 के लिए ‘बैस्ट टीचर एजुकेटर’ के लिए प्रतिष्ठित
‘राष्ट्रीय चाणक्य पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें गुजरात के शिक्षा मंत्री प्रफुल्ल
पंसेरिया व कुलपति प्रो. आरसी पटेल द्वारा भारतीय अध्यापक शिक्षा संस्थान (आईआईटीई),
गांधीनगर के सातवें दीक्षांत समारोह के दौरान एनसीटीई, नई दिल्ली के पूर्व अध्यक्ष
एवं वर्तमान में एनआईपीईए, नई दिल्ली में राष्ट्रीय फेलो प्रो. संतोष पांडा की उपस्थिति
में प्रदान किया गया।
प्रो. वंदना पूनिया शुक्रवार को पुरस्कार के साथ गुजविप्रौवि
के कुलपति प्रो. नरसी राम से मिली। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय चाणक्य पुरस्कार
से सम्मानित होने पर प्रो. वंदना पूनिया को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि प्रो.
वंदना पूनिया के इस सम्मान ने विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि
यह मान्यता शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए उनके अथक प्रयासों व समर्पण का प्रमाण है।
गुजविप्रौवि में प्रोफेसर, डीन और चेयरपर्सन के रूप में प्रो. पूनिया ने भावी
शिक्षकों को प्रशिक्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शिक्षा के क्षेत्र में
प्रो. पूनिया की उल्लेखनीय उपलब्धियों व योगदान ने उन्हें यह प्रतिष्ठित मान्यता दिलाई
है। प्रो. पूनिया की शोध रुचियां एवं प्रकाशन शैक्षिक मनोविज्ञान, शिक्षक शिक्षा और
शैक्षिक अनुसंधान सहित विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला को शामिल करते हैं। शिक्षा में
उत्कृष्टता के लिए उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिलाया
है। इस अवसर पूर्व कुलपति प्रो. बीके पूनिया, तकनीकी सलाहकार प्रो. संदीप राणा, तकनीकी
सलाहकार प्रो. विनोद छोकर, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. योगेश चाबा व ओएसडी संजय सिंह
उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर