सिरसा पुलिस ने लाखाें की बैट्रियों समेत दो चोर दबोचे

सिरसा, 4 मार्च (हि.स.)। डबवाली पुलिस ने चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये की चोरीशुदा आठ बैट्रियां बरामद की हैं।

मंगलवार को सीआईए प्रभारी राजपाल ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान साबिर खान व आबिद खान निवासी तिगांव थाना पुन्हाना, जिला नूंह के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में बीती 31 जनवरी को रमेश मुंजाल निवासी अहमदपुर दारेवाला की शिकायत पर गांव बिज्जुवाली स्थित उसके पेट्रोल पम्प से बैटरी चोरी करने का मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान साइबर सैल की सहायता से आरोपी साबिर खान व आबिद खान को काबू किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा आठ बड़ी बैट्रियां बरामद की गई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ करके अन्य वारदातों के बारे में जानकारी हासिल की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर