मप्र प्रवास पर आए उप राष्ट्रपति को इंदौर एयरपोर्ट पर दी गई विदाई 

इंदौर, 12 नवंबर (हि.स.)। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मंगलवार को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय प्रवास पर रहे। उज्जैन में 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह में शामिल होने के बाद वे शाम को इंदौर एयरपाेर्ट पहुंचे। यहां देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर उप राष्ट्रपति धनखड़ को दिल्ली प्रस्थान के अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय, विधायक उषा ठाकुर, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह,नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा सहित अन्‍य गणमान्यजनों ने भावभीनी विदाई दी।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का मंगलवार को दोपहर इंदौर आगमन हुआ। देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल इंदौर आगमन पर उपराष्ट्रपति धनखड़ का स्वागत एवं अगुवानी राज्य शासन द्वारा नामांकित मिनिस्टर इन वेटिंग जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने की। इस अवसर पर उपराष्ट्रपति धनखड़ का स्वागत महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक उषा ठाकुर, रमेश मेंदोला, मनोज पटेल, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह, कलेक्टर आशीष सिंह,नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने किया। तत्पश्चात उपराष्ट्रपति धनखड़ का उज्जैन के लिए प्रस्थान हुआ। उज्जैन में कालिदास समारोह में शामिल होने के बाद उपराष्ट्रपति देर शाम नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

   

सम्बंधित खबर