दिनहाटा नगरपालिका अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा

कूचबिहार, 30 दिसंबर (हि. स.)। घर निर्माण की फर्जी योजना पारित करने के आरोपों में घिरे तृणमूल नेता और दिनहाटा नगर पालिका के अध्यक्ष गौरीशंकर माहेश्वरी ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया।

सूत्रों के अनुसार, नगर पालिका की बोर्ड बैठक के दौरान उन्होंने अपना इस्तीफा दिया। उन्होंने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देने की बात कही।

वहीं, तृणमूल ने दावा किया कि जांच में पारदर्शिता के लिए उन्होंने इस्तीफा दिया। दूसरी तरफ भाजपा का दावा है कि रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद माहेश्वरी ने इस्तीफा दिया है।

सूत्रों के अनुसार, हाल ही में दिनहाटा शहर में फर्जी बिल्डिंग प्लान की कई शिकायतें मिली थीं। इससे नगर पालिका को काफी राजस्व का नुकसान हुआ। इस घटना की जांच के बाद पुलिस ने नगर पालिका के एक कर्मचारी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। इसी बीच सोमवार को दिनहाटा नगर पालिका में बोर्ड बैठक के दौरान मेयर गौरीशंकर माहेश्वरी ने अपने इस्तीफे की घोषणा की। उन्होंने अपने इस्तीफे में कहा कि वह निजी कारणों से इस्तीफा दे रहे हैं।

इस बारे में स्थानीय विधायक और उत्तर बंगाल विकास मंत्री उदयन गुहा ने कहा कि माहेश्वरी ने दिनहाटा नगर पालिका में भवन योजनाओं को पारित करने की शिकायतों की पारदर्शी जांच के लिए इस्तीफा दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गंगा

   

सम्बंधित खबर