कूचबिहार, 12 जनवरी (हि. स.)। जिले के माथाभांगा में यात्रियों से भरी एक बस में आग लग गई। घटना से बस में बैठे यात्रियों में दहशत फैल गई। हलाकि आग में सभी यात्री बाल-बल बच गए। घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, रविवार दोपहर के समय कूचबिहार से माथाभांगा जा रही एक निजी यात्री बस में माथाभांगा शहर के कॉलेज मोड़ पर आग लग गई। बस में आग लगते ही यात्रियों समेत पूरे इलाके में दहशत फैल गई। बस में बैठे 55 यात्री तुरंत बस से उतर गए। स्थानीय व्यवसायियों और निवासियों ने आग बुझाने में मदद की। फिर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना पर दमकल की एक इंजन मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है।
बस मालिक मनोरंजन पाल ने कहा, बस काफी समय से पुरानी है। लेकिन फिटनेस सर्टिफिकेट समेत सभी दस्तावेज दुरुस्त हैं। नई बस लाने के लिए नवंबर में कूचबिहार आंचलिक परिवहन कार्यालय में आवेदन किया है। जब नई बस आएगी तो मैं इस बस को कबाड़ में बेच दूंगा।
दूसरी ओर, माथाभांगा एआरटीओ देवीप्रसाद शर्मा ने कहा, अगर बस फिट है, तो वह सड़क पर चल सकती है। कानून में बसें चलाने के लिए कोई निश्चित समय सीमा नहीं है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार