हर असफलता कुछ नया सीखती, डरें न विद्यार्थी: उपराष्ट्रपति

चौ. ओमप्रकाश संग्रहालय की आधारशिला रखते उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़।

माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान ओढां में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति

सिरसा, 5 मार्च (हि.स.)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत इस वक्त संभावनाओं से भरा है और पूरी दुनिया की नजरें भारत पर हैं। भारत में स्टार्टअप के लिए सबसे बड़ा इकोसिस्टम है और यहां पर इंटरनेट कंजप्शन विकसित देशों से भी ज्यादा है। भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है।

उपराष्ट्रपति धनखड़ बुधवार को माता हरकी देवी शिक्षण संस्थान ओढां व जेसीडी विद्यापीठ सिरसा में आयोजित दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे। उपराष्ट्रपति ने कहा कि आज भारत विश्वशक्ति के रूप में आगे बढ़ रहा है, जिसमें नारी शक्ति का अहम योगदान है। आज हमें लघु उद्योगों को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने दीक्षांत समारोह को नींव का पत्थर बताते हुए कहा कि इसे शिक्षांत न समझे क्योंकि शिक्षा उम्रभर चलती है। उन्होंने कहा कि कभी अपने लिए सीमा निर्धारित न करें और न ही असफलता से डरें, प्रत्येक असफलता कुछ नया सीखा कर जाती है। उन्होंने बताया कि माता हरकी देवी संस्थान में पहुंचना और इन बेटियों को सम्मानित करना मेरे लिए सुखद अनुभव की अनुभूति रही है। जगदीप धनखड़ ने कहा कि माता हरकी देवी संस्थान में आना मेरे लिए तीर्थयात्रा के समान है।

उन्होंने चौधरी देवीलाल का स्मरण करते हुए कहा कि चौधरी साहब एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक सोच व राजनीति की संस्था थे। ग्रामीण व किसान विकास में उनका योगदान ऐतिहासिक है। उन्होंने चौधरी देवीलाल को अपना राजनीतिक गुरु बताया। विद्यार्थियों से चौधरी देवीलाल के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा राष्ट्र को सर्वोपरि रखा। उन्होंने विद्यार्थियों को नए संसद भवन में आने का निमंत्रण भी दिया और कहा कि नया भवन भारत के पांच हजार साल के इतिहास को प्रतिबिंबित करता है। उन्होंने आर्थिक राष्ट्रवाद का उदाहरण देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जिक्र किया और विद्यार्थियों को स्वदेशी अपनाने और वोकल फॉर लोकल का मंत्र अपने का संदेश दिया।

उपराष्ट्रपति ने माता हरकी देवी कॉलेज में 360 और जेसीडी विद्यापीठ में 430 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की। इसके अलावा शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए विश्विद्यालय स्तर पर स्थान हासिल करने के लिए अनेक विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किये।यहां उपराष्ट्रपति धनखड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला की स्मृति में एक संग्रहालय की आधारशिला रखी। यह संग्रहालय पूर्व मुख्यमंत्री चौटाला के जीवन, उत्कृष्ट कार्यों और उनके समाज कल्याण के योगदान को दर्शाने के लिए बनाया जाएगा। जननायक चौधरी देवीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन अभय सिंह चौटाला ने जेसीडी में पहुंचने पर उपराष्ट्रपति का अभिनंदन किया और डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी। समारोह में कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा, पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह,करण चौटाला तथा विद्यापीठ के चेयरमैन एवं रानियां के विधायक अर्जुन सिंह चौटाला, मनिंदर पाल सिंह बराड़, पूर्व संसद सुनीता दुग्गल, जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar

   

सम्बंधित खबर