महेन्द्र भट्ट के पुतले को पटाखों से उड़ाने का वीडियो वायरल, भाजपा ने की निंदा

देहरादून, 11 मार्च (हि.स.)। भाजपा ने प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। उन्होंने सरकार से समाज विरोधी ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने का आग्रह किया है। उन्हाेंने कहा कि अभिव्यक्ति के नाम पर हिंसक प्रवृति को बढ़ावा देने का यह प्रयास पूर्णतया अक्षम्य है।

भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने बयान जारी कर प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट के पुतले को पटाखों से उड़ाने के वीडियो को बहुत आपत्तिजनक और दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्हाेंने कहा कि पार्टी ऐसे अराजक तत्वों के इस कुकृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करती है। यह समाज के विभाजन और प्रदेश में हिंसक प्रवृति को बढ़ावा देने वाली मानसिकता को दर्शाता है। ऐसे वीडियो बनाने वाले और उनका प्रोत्साहन करने वाले राज्यद्रोही हैं जिन्हें प्रदेश में हो रहे चौमुखी विकास, युवाओं को मिल रहे रिकॉर्ड रोजगार एवं ईमानदार पारदर्शी व्यवस्था से मिलने वाले समान नियुक्ति अवसर से कोई लेना देना नहीं है। ऐसे तत्व सिर्फ और सिर्फ सुर्खियों में बने रहने के लिए, सोशल मीडिया पर हमेशा भ्रम, अफवाह और झूठ फैलाने का काम करते हैं। पार्टी, अपराध भावना से प्रेरित इस वीडियो को बनाने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ सरकार से कठोर कानूनी कार्रवाई की अपील करती है।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal

   

सम्बंधित खबर