कैरेबियन की गार्डन सिटी जॉर्जटाउन से प्रधानमंत्री मोदी की आवाज से सजी वीडियो क्लिप...'गुयाना यात्रा माइलस्टोन' 

सभी फोटो वीडियो क्लिप से तैयार। प्रधानमंत्री मोदी ने यह क्लिप एक्स हैंडल पर साझा की है।सभी फोटो वीडियो क्लिप से तैयार। प्रधानमंत्री मोदी ने यह क्लिप एक्स हैंडल पर साझा की है।

जॉर्जटाउन (गुयाना), 21 नवंबर (हि.स.)। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अब से कुछ देर पहले अपनी गुयाना यात्रा के कार्यक्रमों की कुछ खास झलकियां अपनी आवाज में एक वीडियो क्लिप में साझा की हैं। एक्स हैंडल पर प्रस्तुत इस वीडियो क्लिप में प्रधानमंत्री ने अपने मन के उद्गार व्यक्त करते हुए लिखा, ''यहां गुयाना में कार्यक्रमों के मुख्य अंश दिए गए हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में कैरेबियाई देशों के साथ भारत के संबंध और भी मजबूत होंगे।''

प्रधानमंत्री मोदी की आवाज से सजी इस वीडियो क्लिप में सांस्कृतिक कार्यक्रमों और उनके सबसे महत्वपूर्ण अभियान 'एक पेड़ मां के नाम' की झलक भी है। दृश्यों के साथ सजी उनकी आवाज इस यात्रा की भव्यता से आनंदित करने वाली है। वह शुरुआत करते हैं, ''कैरेबियन की गार्डन सिटी जॉर्जटाउन में हमारे भव्य स्वागत के लिए मैं राष्ट्रपति इरफान अली और उनकी पूरी टीम का का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। 56 वर्षों के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री का गुयाना की यात्रा पर आना हमारे संबंधों में एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है।''

आवाज और दृश्यों की शृंखला से गुंथी इस क्लिप में राष्ट्रपति के साथ आगे बढ़ रहे प्रधानमंत्री मोदी कुछ रुककर कहते हैं, '' आज की बैठक में हमने हमारे सहयोग को मजबूत करने के लिए कई नए इनिशिएटिव की पहचान की है। हमारे आपसी व्यापार और आर्थिक सहयोग को बढ़ाने के लिए हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे। गुयाना के लोगों की आवश्यकताओं के अनुरूप उनकी स्किल डेवलपमेंट और कैपिसिटी बिल्डिंग में भारत ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।''

हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद

   

सम्बंधित खबर