दिल्ली-एनसीआर में फैक्ट्रियों के गार्डों को बन्धक बनाकर लूट करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 14, 2024
25हजार का इनामी बदमाश है आरोपी
गाजियाबाद, 14 नवंबर (हि.स.)। क्राईम ब्रान्च पुलिस ने गुरुवार को फैक्ट्रियों के गार्डों को बन्धक बनाकर लूट करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है।उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।उसके कब्जे से लूट का 52.100 किलोग्राम कॉपर वायर बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी मकोका में जेल जा चुका है। यह गिरोह दिल्ली, गाजियाबाद व आसपास के जिलों में सक्रिय है।
एडीसीपी क्राइम ब्रांच सच्चिदानंद ने बताया की गत सात सितंबर को हरजिन्द्र सिंह निवासी जूट मिल कम्पाउण्ड पटेल मार्ग गाजियाबाद ने थाना सिहानीगेट पर आकर सूचना दी थी कि सुबह 05 बजे पटेल मार्ग गाजियाबाद स्थित उनकी कम्पनी एसपी इलैक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग वर्क्स का अज्ञात बदमाशों द्वारा गार्ड को बन्धक बनाकर ताले तोडकर कॉपर वायर लूट लिया गया है। इस पर अभियोग पंजीकृत कर तत्काल कार्यवाही करते हुए 02 अपराधियों को पूर्व मे गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका
है। इस सनसनीखेज लूट के अभियोग मे फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त नगर जोन ने 25-25 हजार रूपये का नगद पुरस्कार को घोषित किया गया था।
आज क्राईम ब्रान्च पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद व थाना सिहानीगेट पुलिस ने सनसनीखेज लूट करने वाले गिरोह के सरगना व ईनामी अपराधी नदीम उर्फ कल्लू उर्फ नूर मोहम्मद उर्फ आकाश को हमदर्द चौराहा लोहिया नगर थाना सिहानीगेट क्षेत्र से गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की गई है । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से कम्पनी की लूट से सम्बन्धित 52.100 किलोग्राम कॉपर वायर बरामद किया है।। पूछताछ पर अभियुक्त नदीम उर्फ कल्लू ने बताया कि वह अनपढ है, पहले वह कपडे की फेरी करता था परन्तु उसमे ज्यादा मेहनत थी और आमदनी ज्यादा नही होती थी। इसने वर्ष 2002 मे पहली बार केशव पुरम दिल्ली में चोरी की जिसमें इसको काफी माल मिला उसके बाद वह धीरे-धीरे घरों मे व वाहनों की चोरियों मे लिप्त हो गया। फिर इसने अपना एक चोरों का गैंग बना लिया। वर्ष 2005 मे इसने खजूरी खास दिल्ली मे पहली बार अपने साथियों के साथ डकैती की घटना को अंजाम दिया। जिसमें वह अपने साथियों के साथ जेल गया था। जेल से छूटने के बाद इसने अपराध करना नही छोडा और लगातार अपराध मे लिप्त रहा । वर्ष 2010 में शाहदरा दिल्ली सें मकोका एक्ट के अन्तर्गत भी जेल गया था। जेल में 07 वर्ष बिताने के बाद जमानत पर बाहर आया परन्तु कुछ दिनों बाद ही दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में पुनः चोरी, लूट व डकैती की घटनाऐं करने लगा। इसने अपने साथियों के साथ इसी वर्ष सितंबर माह में
हानीगेट क्षेत्र में गार्ड को बन्धक बनाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था, घटना करने से पहले नदीम उर्फ कल्लू या इसके साथी कबाड की फेरी आदि करके पहले रैकी करते है फिर रात में एक जगह इकट्ठा होकर मोबाईल स्विच ऑफ करके घटना कारित करने जाते थे। घटना कारित करने के बाद उससे जो भी पैसे मिलते है उसे आपस में बराबर-बराबर बाँट लेते थे।सूचना या रैकी करने वाले को 10,000 रू0 अलग से देते है। अपने-अपने हिस्से में आये रूपयों से ये लोग अपने शौक व खर्चे पूरे करते है ।
पूछताछ पर अभियुक्त नदीम उर्फ कल्लू उर्फ नूर मोहम्मद उर्फ आकाश ने चोरी, लूट करने वाले अन्य फरार अपराधियों के सम्बन्ध में कई महत्वपूर्ण जानकारियाँ दी हैं। जिसके आधार पर टीमें बनाकर माल बरामदगी व गिरफ्तारी हेतु दबिशें दी जा रही हैं। निश्चित रूप से इस प्रकार की पुलिस कार्यवाही से जनपद गाजियाबाद, दिल्ली एन.सी.आर. व आस-पास के क्षेत्रों मे चोरी व लूट की घटनाओं पर रोक लगेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली