सरकारी स्कूल के शिक्षक का छात्र से मसाज करवाते वीडियो वायरल, बीएसए ने दिया जांच के आदेश
- Admin Admin
- Feb 27, 2025

जौनपुर,27 फरवरी (हि.स.)। बदलापुर तहसील अंतर्गत एक शिक्षक की करतूत सामने आई है। कंपोजिट विद्यालय ऊदपुर गेल्हवा में सहायक अध्यापक अखिलेश कुमार सिंह स्कूली बच्चों से अपने हाथ-पैर दबवा रहे थे।
इस घटना का वीडियो गुरुवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में शिक्षक बच्चों से अपनी सेवा कराते नजर आ रहे हैं। मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों ने इस घटना पर कड़ी नाराजगी जताई है। प्रशासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरख नाथ पटेल ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच का जिम्मा सौंपा है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस शिक्षक पर एक बार पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं। पूरे मामले की जांच करवाई जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव